Ticker

6/recent/ticker-posts

मां के गोद में टूटीं बच्चों की सांसें......

-सांप ने डंसा तो मासूम भाई-बहन चीखे, मां ने दुलारकर पास में सुला लिया था बच्चों को -सुबह बोली- पता नहीं था बच्चों को हमेशा के लिए सुला रही हूं... शिवपुरी ब्यूरो। मां के साथ सो रहे मासूम भाई-बहन की सर्प के डंसने से मौत हो गई। सांप ने रात में सोते वक्त दोनों को डंस लिया तो वे चीखने लगे। मां ने सोचा कि दोनों डर गए हैं, इसलिए उसने दुलारकर अपने पास गोद में सुला दिया। कुछ देर बाद बच्चों के मुंह से झाग निकला तो किसी अनहोनी की आशंका हुई। परिवार के लोग गांव वालों के साथ बच्चों को अस्पताल लेकर भागे, लेकिन पहले भाई ने दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद बहन की भी मौत हो गई। अब मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह यह कह-कहकर बेहोश हो जाती है कि मुझे क्या पता था, मैं अपने बच्चों को हमेशा-हमेशा के लिए सुला रही हूं। वॉक्स:- छत पर सो रहा था परिवार सोन्हर गांव में रहने वाले कमद सिंह बघेल, पत्नी ललिता, 7 साल की बेटी पिंकी और 4 साल के बेटे संजय के साथ रविवार रात घर की छत पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे पिंकी और संजय को जहरीले सांप ने डंस लिया। सांप के डंसते ही पिंकी चीखी और मां से दर्द होने की बात कही। इसी दौरान बेटे की भी नींद खुल गई और वह भी रोया। मां ललिता ने सोचा कि बच्चे शायद डर गए होंगे, इसलिए उसने दोनों बच्चों को दुलार कर फिर से सुला दिया। वॉक्स:- डॉक्टर बोले- बच्चों को बचाना है तो बड़े हॉस्पिटल ले जाओ बच्चों के चाचा भगवान सिंह के मुताबिक, डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों को बचाना है तो तुरंत शिवपुरी ले जाओ। वे बच्चों को लेकर तुरंत शिवपुरी पहुंचे गए। शिवपुरी में डॉक्टरों ने बच्चों का चेकअप किया। तब तक संजय की सांसें टूट चुकी थीं। पिंकी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहां पिंकी की भी मौत हो गई। पिंकी के पैर की पिंडली पर सांप के डंसने के निशान दिखे हैं। उधर, एक साथ दोनों बच्चों को खोने के बाद मां ललिता की तबीयत खराब हो गई है। बेहोशी की हालत में उन्हें इलाज के लिए करैरा ले जाया गया है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments