Ticker

6/recent/ticker-posts

खिलाडिय़ों का बढ़ाया मनोबल, ऐसी करे तैयारी की देश के लिए खेलना है: राजेश सिंह चंदेल

खिलाडिय़ों का बढ़ाया मनोबल, ऐसी करे तैयारी की देश के लिए खेलना है: राजेश सिंह चंदेल
शिवपुरी ब्यूरो। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य खेल अकादमियों के लिए युवा व प्रतिभावान 12 से 18 वर्ष के युवा खिलाडिय़ों के लिए टेलेन्ट सर्च चयन ट्रायल कलेक्टर अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री पाण्डे, जिला आदिम जाति कल्याण विभाग से श्री परिहार, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी तथा खेल संघ संस्थाओं के मार्गदर्शन एवं सहयोग से टेलेन्ट सर्च जिला खेल परिसर जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी में किया जा रहा है। आज विकास खण्ड नरवर व पोहरी से 116 बालक/बालिका खिलाडिय़ों का फिजिकल फिटनेष- 1-बी.आई.एम. टेस्ट, 2-बैलेंस, 3- फिलेक्सीबिल्टी टेस्ट, 4- स्पीड 50 मी., 5-एब्डेमिलेन स्ट्रेन्थ, 6-मसक्युलर इंडोरेंस, 7-एरोबिक इंडोरेंस 600 मी. का टेस्ट लिया गया। 26 अगस्त को प्रात: 07.30 बजे से हॉकी खेल में रूची रखने खिलाडिय़ों का टेस्ट लिया जाएगा। इसके पश्चात 26 अगस्त को ही प्रात: 11.00 बजे से विकास खण्ड बदरवास एवं कोलारस के ऑनलाईन व ऑफ लाईन पंजीयन होगे। फिटनेष टेस्ट लिया जाएगा। इस अवसर पर संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को विकास खण्ड बदरवास एवं कोलारस के खिलाडिय़ों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। साथ ही अन्य गतिविधियों के टेस्ट भी लिए जायेंगे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments