Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकारों ने ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग

पोहरी। शिवपुरी जिले के बैराड नगर में एक पत्रकार के कवरेज करने पर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ होने के बावजूद भी किये गये अभद्र व्यवहार व गाली गलौच के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुये कडी निंदा की है साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम राजन नाडिया को सौंपते हुये शीघ्र कार्यवाही की मांग की है पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि यदि पत्रकार गलत के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसका साथ शासन प्रशासन को देना चाहिये अब गलत करने वाले चाहे सत्तापक्ष का हो अथवा विपक्ष का गलत करने वाले के खिलाफ कडी कार्यवाही होना ही चाहिये ज्ञापन देने वालों में प्रदीप गुप्ता, देवी सिंह जादौन,निर्मल पचौरी, रोहित शर्मा, सानू काजी,योगेंद्र जैन,अभिषेक शर्मा, आदि पत्रकारगण शामिल थे दरअसल पूरा मामला बैराड़ नगर के पुराने बस स्टैंड के पास शौचालय निर्माण का है घटना इस प्रकार है कि पार्वती नदी की मिट्टी वाली बजरी और घटिया ईंटों से निर्माण कार्य प्रगति कर रहा था और खुद को ठेकेदार के आसन पर जमाए हुए शान से बैठे थे भाजपा मंडल अध्यक्ष के पिता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रामबाबू मंगल सरेआम गुण्डागर्दी के बारे में क्या ही कहने जब एक पत्रकार को दिन दहाड़े पब्लिक के आगे जमकर गालिया दी जा रही हों और पत्रकार से कहा जा रहा हो कि तू मेरा जब पेमेंट हो तो उसका भुगतान रुकवा देना पूर्व मण्डल अध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इसमें लोग अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है एक पत्रकार से पूर्व मण्डल अध्यक्ष को कैसे बात करनी चाहिये इस बात का भी ज्ञान पूर्व मंडल अध्यक्ष को नहीं है अब देखना यह होगा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष पर क्या कार्यवाही होती हैं या ऐसे ही पूर्व मंडल अध्यक्ष की गुंडागर्दी चलती रहेगी और उनकी ठेकेदारी में पनपते रहेगें घटिया निर्माण कार्यों के किस्से की कहानी खत्म होती है
Post Navi

Post a Comment

0 Comments