-महिला के साथ की थी तीनों आरोपियों ने धोखाधड़ी
करैरा नि.प्र.। जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा कस्बे में तीन भाईयों ने एक महिला के साथ धोखाधडी की बारदात को अंजाम दिया है। उक्त मामले की शिकायत पर पीडि़ता महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। जहां पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच के बाद आरोपीयों के खिलाफ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार हंसा गोयल पत्नि आनंद गोयल उम्र 46 साल निवासी गौतम विहार कॉलोनी शिवपुरी ने आरोपी श्यामलाल कुशवाह पुत्र मनका कुशवाह,अमरसिंह कुशवाह पुत्र मनका कुशवाह,मनीराम कुशवाह पुत्र मनका कुशवाह निवासी रेस्ट हाउस के पीछे पानी की टंकी के पास करैरा से एक जमींन का सौंदा 51 लाख रूपए में किया था। जबकि अनुबंध के समय 2.50 लाख रूपए दी थी, जबकि 16 जनवरी को 3.50 लाख रूपए दिए 8 जून 2018 को 11.70 हजार रूपए दिए कुल मिलाकर 17 लाख 70 हजार रूपए क्रेता को दिए बांकी शेष राशि देने के लिए लगातार कहते रहे लेकिन न रजिस्ट्री कराई बल्कि जमीन विक्रय कर दी।
जिसके एवज में एग्रीमेंट कराकर आरोपीयों ने हंसा गोयल से 17 लाख 70 रूपए ले लिए। उसके बाद जब रजिस्ट्री कराने की कहा तो आरोपीयों ने रजिस्ट्री कराने से इंकार कर दिया। इस मामले में जब पीडि़ता ने जांच कराई तो सामने आया कि उक्त जमींन की तो आरोपी पहले ही किसी और के नाम रजिस्ट्री करा चुके है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की तो जांच के बाद आरोपी तीनों भाईयों के खिलाफ धारा 420,406 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
0 Comments