Ticker

6/recent/ticker-posts

चारपाई पर शव के 1 किमी सफर तय, खाट पर लादकर बाहर लाए पुलिस वाले

-तालाब में डूबने से युवक की मौत,जूते हाथ में लटकाकर गांव पहुंचे शिवपुरी ब्यूरो। लुकवासा के लिलवारा गांव का रविवार-सोमवार की रात शिवपुरी में शव पोस्टमॉर्टम हाउस तक लाने के लिए पुलिस को हाथ में जूते लेकर गांव जाना पड़ा। शव को चारपाई पर रखकर ग्रामीणों की मदद से गांव के एक व्यक्ति की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची, लेकिन रास्ते में पानी भरा होने की वजह से जीप नहीं जा पाई। रात होने की वजह से शव को चारपाई पर रखकर टॉर्च की रोशनी में जीप तक शव लाया गया। मामला जिले के लुकवासा के लिलवारा गांव का रविवार-सोमवार की रात का है। यहां 45 वर्षीय रामकृष्ण रविवार को घर से निकले तो लौट कर वापस घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने जब उनकी तलाश की तो देर रात उनके कपड़े सिद्धपुर तालाब के पास पाए गए। परिजनों ने जब तालाब में उतरकर देखा तो रामकृष्ण का शव मिला, जिसे परिजनों ने रात में बाहर निकला। रात 11 बजे परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस अपनी जीप से घटना स्थल की ओर रवाना हुई, लेकिन रास्ता खराब होने के कारण पुलिस को अपना वाहन रास्ते में ही छोड़, अपने जूते उतार कर हाथ में लेकर मौके पर पहुंची। लाश बरामद कर शव को चारपाई पर रख कर ग्रामीणों और परिजनों की सहायता से करीब एक किमी से अधिक का सफर तय करना पड़ा। यह सफर लाठी और टॉर्च की सहायता से तय किया गया, क्योंकि रास्ते में बड़े और गहरे गड्ढे और लाइट नहीं होने के कारण लाठी और टॉर्च की मदद ली गई, हाथों में जूते लिए अफसर।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments