Ticker

6/recent/ticker-posts

जैमिनी काका की निवास पहुँच कर श्रीमंत राजे ने दी श्रद्धांजलि



 जैमिनी


वरिष्ठ भाजपा नेता और श्रीमंत के निकतम श्री विष्णु जैमिनी काका जी का बीते दिनों निधन हो गया था महाराज श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी ने आज काका के निवास पर पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये एवं जैमिनी काका को याद करते हुए कहा जैमिनी जी हमेशा कार्यकर्ताओ के हित के लिए लड़ते रहे उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है जिसकी भरपाई करना असंभव है जैमिनी काका ने लंबे समय तक सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय का संचालन किया था एवं हर चुनाव में श्रीमंत का झंडा सबसे आगे रह कर फहराया है परिवार की मुखिया होने के नाते श्रीमंत राजे ने कहा कि में हर परिस्थिति में हमेशा आपके साथ खड़ी हूँ  श्रीमंत ने कहा कि मुझे आने में समय इसलिए लगा क्योंकि में आप लोगो के साथ बैठना चाहती थी करीब एक घंटे तक श्रीमंत परिवार का ढांढस बंधती रही ।इस दौरान श्रीमंत राजे के साथ जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार जी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments