Ticker

6/recent/ticker-posts

अम्मा महाराज के सपने को साकार करने का कार्य किया सेवा सदभावना फाउण्डेशन ने: संदीप जैन

 

 अम्मा महाराज के सपने को साकार करने का कार्य किया सेवा सदभावना फाउण्डेशन के सदस्यों ने

सेवा सदभावना फाउण्डेशन का वैक्सीनेशन कैंप में 215 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
शिवपुरी ब्यूरो। कै.अम्मा महाराज विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में सेवा सदभावना फाउण्डेशन म.प्र. द्वारा होटल वरूण इन में 18+वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि  दवय संदीप जैन एवं वरिष्ठ समाज सेवी आलोक एम इंदौरिया, आलोक बिन्दल, विपिन शुक्ला (मामा), नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार द्वारा अम्मा महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात कैंप का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथिद्वय द्वारा अम्मा महाराज को याद करते हुए कहा कि उनका हमेशा एक सपना रहता था कि सेवा कार्य किया जाए। आज जो कैंप आयोजित किया गया हैं वह सेवा सदभावना फाउडेशन के सदस्यों ने भी सेवा कार्य करते हुए कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से नागरिकों को सुरिक्षत करने का कार्य किया हैं। जिसमें 215 लोगों ने वैक्सीनेशन लगवाकर अपने आपको सुरक्षित किया। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं। आज के इस वैक्सिनेशन कैंप में सेवा दे रही स्टॉफ नर्स एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर एवं, वैक्सीनेशन कार्य में अपनी भूमिका निभा रहे सीपी जैन, होटल वरूण इन की ओर से हेमेन्द्र तिवारी का उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवा सदभावना फाउण्डेशन की ओर से रमन अग्रवाल, गोविन्द गोस्वामी, लालू शर्मा, प्रवीण मित्तल, गगन अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, किरन कुमार शर्मा मौजूद रहे। वहीं वैक्सीनेशन कैंप में पधारे राजेन्द्र शिवहरे, कप्तान यादव, संजीव शर्मा संजू, हेमेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र गुप्ता, दिनेश गर्ग, अमित भटेले, प्रशांत राठौर, आकाश गोयल सहित आदि लोग उपस्थित थे।  

Post Navi

Post a Comment

0 Comments