Ticker

6/recent/ticker-posts

25 हजार लेकर रफूचक्कर युवक

 

दुकानदार को झांसा देकर अज्ञात युवक 25 हजार लेकर रफूचक्कर

बैराड़। पुलिस स्टेशन बैराड़ के अंतर्गत ठाकुर बाबा रोड पर जनरल स्टोर की दुकान करने वाले दुकानदार श्रीराम गुप्ता को दिनदहाड़े अज्ञात युवक दुकान से सामान खरीदने के बहानेझांसे में देकर 25 हजार के खुल्ले लेकर रफूचक्कर हो गया ।  
सबसे बड़ी बात यह रही कि झांसा देने बाले अज्ञात युवक ने इससे पूर्व माता रोड पर एक  होटल वाले को तीनसौ समोसा का ऑर्डर देकर उसकी बाइक लेकर आया और बाइक लेकर धौरिया रोड बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया बाद मेंपुलिस को छानबीन के दौरान धौरिया रोड बस स्टैंड पर लावारिस हालत मेंमिली। घटना के संबंध में जानकारी में ज्ञात हुआ है  कि अज्ञात ठग उम्र करीब 35 वर्षपहले माता रोड पर छोटू बाथम समोसा वाले के यहां पहुंचा जहां पर उसने 300 समोसा बनाए जाने का आर्डर दिया और कहा कि तुम्हारी वाइक दे दो मैं और सामान लेकर आता हूं। छोटू द्वारा तीन से समोसे बिक्री के लालच में अपनी बाइक अज्ञात ठग को दे दी परंतु उसके साथ ग्राहक नहीं भग जाए इसकारणअपना नौकर भेज दिया।
 बाइक परनौकर को बिठालकर अज्ञात ठग ठाकुर बाबा रोड पर श्री राम गुप्ता किराना एवंजनरल स्टोर पर आया जहां आकर उसने चार कट्टे चावल दाल शक्कर आदि चीजों का थोक आर्डर दिया ऑर्डर लिखने के बाद दुकानदार से बोला मैं अभी आधे घंटे में आता हूं मुझे 25 हजार के खुल्ले  दे दो लेवर को देना है अभी आकर आपका पूरा हिसाब करता हूं दुकानदार द्वारा झांसे में आकर सामान बिकने के लालच मेंउसे 25 हजार  के सौ सौ केखुल्ले दे दिए जिन्हें लेकर साथ लाए लड़के को छोड़कर बाइक लेकर चला गया काफी देर तक नहीं आया तब दुकानदार को अपने आप को ठगा होना महसूस होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा ।
जहां पीडित द्वारा पास में लगे सीसीटीवी के फुटेज उपलब्ध कराएं गयेहै। टीआई सतीश सिंह चौहान ने बताया है किपीड़ित की रिपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा  जांच की जा रही है।
Attachments area

Post Navi

Post a Comment

0 Comments