Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन में बेसहारा लोगों दो माह से दे रहे हैं भोजन की सेवा -समाजसेवी अवधेश परमार ने उठाया सेवा कार्य का वीडा


 लॉक डाउन में बेसहारा लोगों दो माह से दे रहे हैं भोजन की सेवा

-समाजसेवी अवधेश परमार ने उठाया सेवा कार्य का वीडा। 

शिवपुरी ब्यूरो। वैश्विक महामारी कोरोना जब पूरा देश हलाकान था उस समय शिवपुरी जिले में लॉकडान के चलते नागरिक काफी परेशान बने हुए थे। ऐसी विषम परिस्थिति में सेवा कार्य के लिए  आगे आए शहर के समाजसेवी अवधेश परमार ने लिया कि अब शहर मैं कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। पिछले दो माह से लगातार भूखे को भोजन कराने का संकल्प लेकर अपनी स्वयं की गाड़ी से पूरे शहर में घूमकर भोजन के पैकेटों का वितरण किया। चाहे मंदिरों के बाहर बैठे हुए बुजुर्ग हो या सड़कों पर घूम रहे बेसहारा नागरिक हो। इन सबको कोरोना काल में भोजन के साथ शुद्धजल का भी वितरण किया गया। इस विकराल परिस्थिति जब देश और पूरे विश्व इस वैश्विक महामारी कोरॉना से जूझ रहा है अब करोना की चैन कैसे टूटे इसको दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाए जाने के पश्चात बेसहारा भूखे लोगों के भोजन पुण्य कार्य किया हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments