Ticker

6/recent/ticker-posts

मरीजों की सेवाकार्य कर दी परिजनों द्वारा जैमिनी काकाजी को श्रद्धांजली।


 *मरीजों की सेवाकार्य कर दी परिजनों द्वारा जैमिनी काका को श्रद्धांजली।*


वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी मंगलम के डायरेक्टर विष्णु जैमिनी काका का दुखद निधन हो गया था आज उनकी त्रियोदशी पर उनके पुत्र अर्पित जैमिनी द्वारा एक अनूठी मिसाल पेश की जिसमे ब्राह्मण भोज के स्थान पर अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेवा कार्य कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जिला अस्पताल में कोरोना से पीड़ित मरीजों को नारियल पानी पिला कर किया काकाजी को याद चुकी काका का हमेशा से पीड़ित और वांछित के प्रति विशेष सहानुभूति रही उन्हीं की प्रेरणा से ही आज उनके परिवारजन द्वारा यह नेककार्य कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई एवं वृद्ध आश्रम में भी सुबह चाय से लेकर रात तक के भोजन की व्यवस्था परिवार द्वारा की गई काकाजी के निधन शहर के लिए अपूरणीय क्षति है एवं शहर में शोक की लहर है।।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments