Ticker

6/recent/ticker-posts

आपके द्वार आयुष्मान अभियान में शिवपुरी जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर


 आपके द्वार आयुष्मान अभियान में शिवपुरी जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर
-शासन ने किए नए आयुष्मान हितग्राहियों की कैटेगरी जारी, अवधि भी बढी
शिवपुरी ब्यूरो। आपके द्वार आयुष्मान अभियान के अंतर्गत निर्धारित अवधि 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक 90 हजार निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाकर शिवपुरी जिले ने मध्य प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है।  मध्य प्रदेश शासन ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नए हितग्राहियों की कैटगरी जारी कर अभियान को 30 अप्रैल तक बडा दिया है, जिससे लाखों की संख्या में हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।
          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर आपके द्वार आयुष्मान अभियान जिले में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इसके नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री एचपी वर्मा एवं सह नोडल अधिकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी- 1 डॉ. एनएच चैहान हैं। इस अभियान के कारण शिवपुरी जिले में अब तक बने आयुष्मान गोल्डन कार्ड की संख्या बढकर 4लाख 34 हजार 4 सौ 20 हो गई है। इससे पूर्व 23 सितम्बर 2018 से 02 दिसम्बर 2020 की अवधि तक 02 लाख 34 हजार 08 सौ 86 गोल्डन कार्ड व्ही.एल.ई एवं चिकित्सालयों के द्वारा बनाए गए थे। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले ने महज एक माह की अवधि में  90 हजार निशुल्क कार्ड बनाकर जिले ने प्रदेश में सातवॉं स्थान प्राप्त किया जिससे शिवपुरी जिला प्रदेश में 47 वी रैंक से 41 वी रैंक पर आ गया है। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments