शासकीय जमीन में भूसा रखने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के बामौर कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेकरा दिनेश पुत्र सुजान सिंह जाटव ने अपने खेत के पास पड़ी शासकीय जमीन में भूसा रख लिया था। बस इस बात लेकर यादव समाज के आधा दर्जन लोगों ने मुझे जातिसूचक गालियां देकर मारपीट कर दी। इस बात की रिपोर्ट फरियादी ने बामौरकला थाने में दर्ज करा दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी दिनेश पुत्र सुजान सिंह जाटव उम्र 28 साल निवासी सेकरा ने अपनी फसल निकाल कर उसका भूसा खेत के पासा में शासकीय जमीन पर रख दिया था। इस पर से पास में ही रहने वाले यादव समुदाय के लोग हरीराम यादव, लाखन सिंह यादव, गजराज सिंह यादव, जनक यादव, राजीवर यादव ने लाठी, लुहागी, फर्सा से जान लेवा हमला बोल दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और दिनेश घायल दिनेश को उपचार हेतु खनियांधाना में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी हैं। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
0 Comments