बहन को छेड़ रहा था युवक, मना किया तो मां की अंगुली भी काटी
शिवपुरी ब्यूरो। पोहरी के ग्राम अमरपुरा में पड़ोस में रहने वाला एक युवक युवती के घर में घुस आया। जहां उसने पीडि़ता के साथ छेडखानी कर दी। जब उसका भाई वहां पहुंचा तो उसने वहां से आरोपी को खदेडने का प्रयास किया तो आरोपी की मां वहां आ गई और पीडि़ता के भाई की अंगुलियां दांतों के बीच दबाकर काट दीं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता रानी (परिवर्तित नाम) अपने घर में बर्तन साफ कर रही थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाला आरोपी मोनू कुशवाह वहां आया और उसने पीडिता का हाथ पकडकर बुरी नियत से उसका दुपट्टा खीच लिया और उसके साथ अश£ील हरकत करने लगा। उसी समय पीडि़ता का भाई वहां आ गया। जिसने आरोपी को पकड़ लिया और उसे भगाने लगा। तभी आरोपी की मां वहां आ गई और उसने पीडि़ता के भाई को पकड़कर उसके हाथ की अंगुलियां अपने मुंह मेें रखकर चवा दीं। जिससे उसकी अंगुलियां में चोट आ गई। घटना के बाद आरोपी अपनी मां को लेकर वहां से भाग गया।
0 Comments