Ticker

6/recent/ticker-posts

टपरिया में सो रहे वृद्ध की हत्या कर चोर बकरा चुरा ले गए


 टपरिया में सो रहे वृद्ध की हत्या कर चोर बकरा चुरा ले गए
दिनारा नि.प्र.। दिनारा थाना क्षेत्र के छितीपुर गांव के पास खेत पर बनी टपरिया में सो रहे ७५ वर्षीय वृद्ध छोटेलाल लोधी की अज्ञात हत्यारोपियों ने सिर पर बार कर हत्या कर दी। मौके पर बंधा मृतक का बकरा भी गायब था, जिससे पुलिस संदेह जता रही है कि हत्यारोपी बकरा चुराने आए होंगे और पहचान उजागर होने पर उन्होंने वृद्ध की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले में भादवि की धारा ३०२ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी।
जानकारी के अनुसार छोटेलाल लोधी निवासी छितीपुर गांव से १ किमी दूर कुर्रोन रोड़ पर टपरिया बनाकर निवास करता है। वहां पर उसके पशु भी बंधे रहते हैं। जिनकी वह देखभाल करता था रात में वह खाना खा पीकर टपरिया में सो गया। उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति वहां आए जिन्होंने छोटेलाल पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसके सिर में गंभीर चोट थी। जिसकी जानकारी आज सुबह साढ़े ६ बजे उसके नाती के पहुंचने पर लगी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई। परिजनों का कहना था कि वहां बंधा बकरा भी गायब है। हत्यारोपी उस बकरे को चुराकर ले गए हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments