-मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री,कलेक्टर- एसपी ने जताई मौजूदा स्थिति पर चिंता, पार पाने के लिए किया चिंतन
शिवपुरी ब्यूरो। कोरोना की गंभीर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आज आयोजित मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में चिंता व्यक्त करते हुए निम्न तथ्य का चिंतन किया गया हैं कि कोरोना के खिलाफ कैसे सामुदायिक जागरूकता लाई जाए! आम आदमी के दैनिक व्यवहार में कोरोना से बचाव के उपायों को कैसे लाया जाए। कैसे आम आदमी को खुद की सुरक्षा के लिए तैयार किया जाए? कैसे कोरोना की चैन तोड़ी जाए? कैसे सामुदायिक संक्रमण के अति फैलाव को रोका जाए उपरोक्त के लिए दो दिन से लगातार चल रहे चिंतन का सार तत्व यह है कि शासन प्रशासन लॉक डाउन लगाना नहीं चाहता हैं जबकि लॉक डाउन अजमाया हुआ तरीका हैं। जनहित में इस नुस्खे से ना नुकर कर रहे जिम्मेदार चाहते हैं कि आम आदमी कोरोना से बचाव के प्रति जिम्मेदारी उठाकर खुद जवाबदेही तय करे की वह मास्क लगाकर मेरी आपकी सबकी सुरक्षा का झण्डा लहराकर जागरूकता का संदेश दे। आंकड़े भयावह स्थिति की ओर न सिर्फ इशारा कर रहे हैं बल्कि यह खतरनाक संदेश भी दे रहे हैं कि यदि जागरूकता से आम आदमी ने सामुदायिक तौर पर कोरोना के खिलाफ सावधानी की लड़ाई नहीं लड़ी तो वर्तमान में चल रहा कोरोना काल (समय) आने वाला कल में काल(मौत) का दूसरा नाम होगा।
0 Comments