मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में पत्रकारों से आग्रह करते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि प्रशासन कोरोना के खिलाफ पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहा हैं सामुदायिक संक्रमण का खतरा हमारे जिले पर न मडऱाए इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कार्यवाहियों में कोरोना के खिलाफ बचाव के संदेश और उपायों की समझाईश खूब दी जा रही हैं। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पत्रकारों से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति जागरूक हैं जिम्मेदार हैं वह अपने इलाके की जिम्मेदारी ले सकता हैं। सभी नागरिक जो विषम स्थितियों में समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं वह आगे कर कोरोना के खिलाफ जागरूकता और बचाव के साधनों की उपलब्धता के लिए अपना योगदान दे सकते हैं हम ऐसे व्यक्तियों का स्वागत करते हैं। जो व्यक्ति जितना योगदान दे सकता हैं उसे उतना योगदान चाहे वह पांच दुकानों का हो, स्वप्रेरणा से देना चाहिए। एसपी के आग्रह पर तत्काल बैठक में मौजूद कुछ पत्रकारों ने अपने इलाके की जिम्मेदारी उठाने की हूंकार दम से भरी।
झलकियां
1. कलेक्टर ने आपात स्थिति के लिए आपातकालीन चिकित्सालयों को किया चिन्हित। दिनारा की पीके यूनिवर्सिटी और शिवपुरी में नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर बनेंगे वैकल्पिक चिकित्सालय
2. शिवपुरी में नहीं रहेगा ऑक्सीजन का संकट, कलेक्टर ने मेडीकल कॉलेज में देखी बैड तक ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था।
3. मेडीकल कॉलेज स्वास्थ्य सुविधायें देने के लिए नहीं करेगा भव्य शुभारंभ का इंतजार, कलेक्टर ने कहा आपात स्थिति में तत्काल किया जाएगा मेडीकल कॉलेज के बेडों का उपयोग
4. एसपी ने कहा कि मजदूरों को भेड़ बकरियों की तरह लोडिंग वाहन में ले जाने वाले ठेकेदारों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर
5. बसों की होगी नियमित जांच कराया जाएगा कोरोना गाईड लाईनों का पालन
6. कोरोना के बीते कल में वेहतर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा सराही गई कलेक्टर एसपी कार्यप्रणाली।
0 Comments