Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला की कुल्हाडी मारकर हत्या,

चबूतरे पर सो रही महिला की कुल्हाडी मारकर हत्या, अज्ञात पर दर्ज हुआ हत्या का मामला 
शिवपुरी ब्यूरो। मायापुर थाना क्षेत्र के गढोईया स्थित मझरा चरखा में एक 60 वर्षीय आदिवासी महिला विनिया बाई की किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस समय कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, जब मृतिका घर मेें अकेली थी और घर के बाहर चबूतरे पर सो रही थी। हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। 
जानकारी के अनुसार विनिया बाई पत्नी भापूती आदिवासी उम्र 60 वर्ष का एक बेटा अपनी ससुराल वीरा में रहता है। जबकि उसका दूसरा बेटा अपनी पत्नी रवीना के साथ 15 अप्रैल को विनिया बाई को घर पर अकेला छोड़कर अपनी ससुराल चला गया था। विनिया बाई अपने चबूतरे पर सो गई और दूसरे दिन सुबह उसकी लाश चबूतरे पर पड़ी हुई मिली। उसके गले में कुल्हाडी के बार का निशान था। जिसे पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या माना और मामले में कायमी कर ली। पुलिस इस मामले में जमीनी विवाद या किसी अन्य विवाद की दृष्टि से हत्या होने की जांच भी कर रही है। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments