Ticker

6/recent/ticker-posts

आपकी लापरवाही-प्रशासन की कड़ाई

आपकी लापरवाही-प्रशासन की कड़ाई
आज कोरोना विकरालता से बढ़ रहा हैं। आंकड़े डरावने हैं देश दुनिया के साथ-साथ प्रदेश और आपके जिले में भी हालात अच्छे नहीं हैं। मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम उपरोक्त स्थिति का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं शासन प्रशासन चाहता हैं कि एक-एक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता से सावधान रहे। जिला कलेक्टर अक्षय सिंह ने दो टूक कहा हैं कि हम कोरोना का सामुदायिक संक्रमण फैलने नहीं देंगे। हम हर संभव कोशिश करेंगे की आम आदमी भी जागरूक हो और खुद के और सबके स्वास्थ्य के प्रति दृढ़ता से संकल्पित हों। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कफ्यू का स्वप्रेरित पालन सभी करें। अभी हम कोरोना की स्थिति को देखकर कड़ाई कर रहे हैं स्थिति बिगड़ी तो और कठोरता से जनहित में प्रशासन सार्र्वजनिक तौर पर प्रस्तुत होगा। हम चाहते हैं कि आप ही कोरोना योद्धा बनकर कोरोना के खिलाफ स्वयं खड़े हो जायें तो प्रशासन को कड़ाई नहीं करनी पड़ेगी। पहले की तरह स्थिति नॉमर्ल होगी तो प्रशासन भी पहले की तरह नरम हो जायेगा।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments