Ticker

6/recent/ticker-posts

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने होमगार्ड सैनिक को हटाया

 


वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने होमगार्ड सैनिक को हटाया
-लेकिन सैनिक का कहना है कि उसने उधारी दिए रूपए वापिस लिए थे
शिवपुरी ब्यूरो। खनियांधाना थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक बच्चीलाल रजक का रूपए गिनते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि उक्त रूपए होमगार्ड सैनिक ने एक मामले में रिश्वत के रूप में लिए थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने सैनिक रजक को थाने से हटा दिया है। लेकिन सैनिक बच्चीलाल रजक का कहना है कि वह जब उधारी दिए गए रूपए वापस ले रहा था, तब किसी ने वीडियो बना लिया। यह रूपए रिश्वत के नहीं हैं। मामले की जांच होमगार्ड करेगी।
इस मामले में टीआई आलोक सिंह भदौरिया ने अनभिज्ञता जाहिर की और बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद एसपी साहब ने होमगार्ड सैनिक को हटा दिया है। वीडियो में सच्चाई क्या है यह मुझे पता नहीं है। वहीं होमगार्ड सैनिक रजक ने पुलिस को बताया कि उसने रिश्वत नहीं ली। बल्कि जिस व्यक्ति से उसने पैसे लिए हैं, वह उसका रिश्ते में समधी है तथा उससे उसका पुराना लेन-देन है और उसी लेन-देन की यह राशि है। जबकि अपुष्ट सूूत्रों का कहना है कि नाबालिग को बेचने के मामले में आरोपियों से होमगार्ड सैनिक ने रूपए लिए थे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments