-विष्णुमंदिर के प्रेमस्वीट वालों के मकान पर तो पुरानी शिवपुरी लिटिल एंजिल स्कूल में हुआ वैक्सीनेशन
शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं कैबिनेट मंत्री व कोविड-19 की शिवपुरी-दतिया प्रभारी यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टींका उत्सव प्रत्येक जिले में मनाए जाने के लिए निर्देशित, किया था, जिसके पालन में जिला शिवपुरी में भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम वैक्सीन जिला प्रभारी हेमंत ओझा एवं कार्यकर्ताओं के सराहनीय प्रयासों से दिनांक 11 अप्रैल को 1580, 12 अप्रैल को 9772 दिनांक 13 अप्रैल को 11041 दिनांक 14 अप्रैल को 9051 व्यक्तियों को जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक थी, उन्हें कुल 31444 व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाई गई प्रत्येक दिवस 7000 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिससे अधिक संख्या में वैक्सीनेशन हुआ है, इसमें चिकित्सक, नर्सेज स्टॉफ,का सराहनीय योगदान रहा है। इन सभी के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर सभी 39 वार्डों में केन्द्र बनाकर नगर मंडल शिवपुरी के मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी एवं पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार द्वारा अपनी टीम के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को वैक्सिनेशन सेंटर तक लाकर, उन्हें अल्पाहार की व्यवस्था करके हेमंत ओझा के द्वारा एक अच्छी पहल की गई थी भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण ही शिवपुरी जिला वैक्सीनेशन में द्वितीय स्थान पर प्रदेश में रहा है। वैक्सीन लगने का कार्य अभी भी जारी है और शिवपुरी जिला वैक्सीनेशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके ऐसी पहल कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है।
0 Comments