Ticker

6/recent/ticker-posts

रायश्री गुटखा की हो रही हैं कालाबाजारी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने लगवाई कतार

 रायश्री गुटखा की हो रही हैं कालाबाजारी
- 3 से 5 घंटे तक परेशान रहे खेरिज दुकानदार
-


खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने लगवाई कतार
शिवपुरी । शिवपुरी जिले में कोविड 19 के चलते शहर में इन दिनों दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे हालातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बीते रोज लॉक डाउन की जैसे ही घोषणा की हैं वैसे विमल, रायश्री गुटखा को थोक डीलरों ने अपने गोदामों में ताले डालकर दुकानों को माल देना तक बंद कर दिया, इस कारण आज दिन भर खेरिज दुकानदार काफी परेशान बने रहे। जैसे ही कुछ परचुनी के दुकानदार डीलर अनिल डेंगरे के गोदाम शंकर कॉलोनी में पहंचे तो वहां वैठे उनके कर्मचारियों ने सुबह 10 बजे 10-10 पैकेट की पच्चियां बनाकर भेज दी लेकिन दोपहर 3 बजे तक उन दुकानदारों को माल तक नहीं दिया। इससे साफ जाहिर होता हैं कि कहीं डीलरों द्वारा मनमर्जी की जा रही हैं और परचूने की दुकानदारों को परेशान किया जा रहा हैं। जिसकी शिकायत एसडीएम अरविन्द वाजपेयी को लगी तो उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा को शंकर कॉलोनी स्थित रायश्री के गोदाम पर पहुंचे जहां स्वयं एक घंटे दुकान के बाहर बैठे रहे। काफी फोन लगाने के बाद गोदाम मालिक ने अपने दो कर्मचारियों को भेजा जब वहां भीड़ बड़ती देख अधिकारी ने पुन: फोन लगाया तब कहीं जाकर अनिल डेंगरे स्वयं आए और अपनी गोदाम को खोल कुछ दुकानदारों को पच्र्चियां देकर नम्बर से रायश्री गुटखा के पैकेट प्रदान किए। इससे साफ जाहिर होता हैं कि कहीं न कहीं दुकानदार से अधिकारी की सांठ गांठ होने के कारण उससे जवाब सवाल तक नहीं किए उल्लटे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को कतार में लगाते हुए और दिखे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments