Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जायें : यशोधरा राजे सिंधिया

मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जिले में कोविड-19 की स्थिति एवं रोकथाम के उपाय एवं  जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह को निर्देशित किया है कि जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जायें। सभी से समन्वय कर रोकथाम के उपाय किए जाये। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली। साथ ही जिले की सीमाओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के उद्देश्य से की गई व्यवस्थाओं के अनुश्रवण और पर्यवेक्षण के लिये मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिलों का प्रभार सौंपा है। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी-दतिया जिले का प्रभार दिया गया है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments