शिवपुरी। MP के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 5 अप्रैल को मंत्री सुरेश राठखेड़ा की पोहरी में हेलीकॉप्टर की लेंडिंग करने वाले हैं।
बता दें कि 5 को ग्वालियर से उड़ान भरकर पोहरी 12.15 बजे नेताद्वय आएंगे कार्यक्रम पश्चात 1.45 बजे मुंगावली प्रस्थान करेंगे। यहां दोनों के साथ अन्य नेता भी आ सकते हैं। दोनों नेताओं का भोपाल, मुंगावली, ग्वालियर में 4 ओर 5 का दौरा है।
यह है कार्यक्रम
पोहरी में पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार वाली जल जीवन मिशन या हर घर जल योजना का आगाज किया जाएगा। इस योजना का सरकार ने एलान 2020-21 के बजट में किया था। इसका मकसद देश के सभी घरों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है। यह लक्ष्य पूरा करने के लिए 2024 तक का समय तय किया गया है। सरकार इस योजना पर 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। कई इलाकों में आज भी लोगों को पीने के पानी लेने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। यह समस्या खत्म करने के लिए सरकार ने यह स्कीम शुरू की है।
क्या है उद्देश्य
इस योजना के तहत 2024 तक सरकार देश के ग्रामीण इलाकों में हर एक घर में पीने के पानी का कनेक्शन देगी। घरों तक पानी पहुंचाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। इसके अंतर्गत जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी काम किया जाएगा।
क्या होगा लाभ
-लोगों को घर पर ही पीने का साफ पानी मिलेगा
- इसके लिए उन्हें कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
-पानी की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा।
0 Comments