Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना से 4511 लोगों ने जीती जंग, स्वस्थ्य होकर पहुंचे घर

 


कोरोना से 4511 लोगों ने जीती जंग, स्वस्थ्य होकर पहुंचे घर
-शहर में जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक ने निकाला फ्लैग मार्च
-कर्फ्यू में भी काबू नहीं कोरोना,193 मरीज पॉजीटिव
शिवपुरी ब्यूरो। बीते रोज स्वास्थय विभाग द्वारा जारी की गई बुलेटिन पर यदि गौर किया जाए तो जिले में  574 लोगो की जांच रिर्पोट प्राप्त हुई हैं उनमें से 371 लोगा की जांच रिर्पोट निगेटिव हैं,उनमें से 193 लोग पॉजीटिव है। बीते रोज शनिवार को 58 मरीज स्वस्थय होकर अपने घर को गए है। जिले की लगभग 22 लाख की आबादी में स्वास्थय विभाग आज तक 89553 लोगो की कोरोना की जांच कर चुका है। इन जांचो में आज तक 5517 लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार हुए हैं। इन संक्रमण को शिकार हुए लोगो में से 4511 लोग अपने घर को स्वस्थय होकर चले गए है,इस प्रकार जिले में वर्तमान समय में 972 एक्टिव केस बने हुए हैं। कोरोना कर्फ्यू में संक्रमण लगातार फैलता जा रहा हैंं।
     शनिवार 17 अप्रैल को स्वास्थय विभाग के जारी आंकडे के अनुसार 193 लोगों की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं। रिर्पोट में पॉजीटिव आने के साथ-साथ जिले की जांच रिर्पोटो का पॉजीटिव प्रतिशत भी बडकर 33 प्रतिशत हो गया। वहीं जिले में शनिवार को कोरोना से 4 मौते होने की खबर मिल रही है। वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार शहर में भ्रमण कर नागरिकों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने तथा कोरोना गाईड लाईन का पालन करने लगा हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज शहर में जिलाधीश अक्षय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शहर में पैदल फ्लैग मार्च निकाल कर नागरिकों को संदेश दिया हैं। इसीक्रम में आज शाम को पीपी किट पहनकर नागरिकों कोरोना संक्रमण से बचाने का संदेश भी दिया गया हैं। जोकि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए माधव चौक पहुंचे।
वॉक्स:-
फोटो कैप्शन 18 एसव्हीपी 4 लगायें।
पिता के बाद बेटे ने भी हारी कोरोना से जंग
पिछोर। चार दिन पहले पिछोर  ब्लॉक के दुर्गापुर गाँव के निवासी शिक्षक सुरेंद्र शर्मा की कोरोना से मौत के बाद आज सुबह उनका बडा बेटा मनीष तिवारी भी कोरोना से जंग हार गया। मनीष तिवारी नाप तौल विभाग में क्लर्क था। मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने पिता की लडाई लड़ रहा था, लेकिन खुद की जिन्दगी की जंग हार गया। इस हृदय विदारक घटना को जिसने भी सुना वह् सन्न रह गया। शिक्षक वर्ग, नाप तौल विभाग एवं पिछोर क्षेत्र के लोगों मे गहरा शोक व्याप्त है। मनीष के छोटे भाई दीपक ने मुखाग्नि दी एवं कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।
वॉक्स:-
जिले में शनिवार को शनि का साया 4 मौत
भाजपा की जिला मंत्री प्रतिभा जैन के पति महावीर जैन उम्र 55 वर्ष निवासी जल मंदिर रोड पोहरी ने शनिवार की शाम 5:30 बजे दम तोड़ दिया। सुबह कोरोना संक्रमित हप्पो कुशवाह उम्र 60 वर्ष निवासी कोलारस की मौत हो गई। इसके बाद कौसा बाई उम्र 81 वर्ष निवासी पुरानी शिवपुरी की जान चली गई वही कोलारस के कन्या उमावि से रिटायर्ड पीटीआई रामसिंह यादव की कोरोना से मौत होने की खबर आ रह है। मात्र 6 दिनो में 14 मौत होने से शिवपुरी दहल गया है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments