समाज सेवी चंचल पराशर ने 40 मजदूरों को अपनी बस से घर पहुचाया
कोलारस-नगर के युवा समाज सेवी भाजपा नेता चंचल पराशर को कल रात को 40 मजदूरों को उनके घर अपनी बस से मेहगांव तक पहुचाया
जानाकरी के अनुसार एक लोडिंग पिकअप वाहन गुना से मेहगांव 40 से अधिक मजदूरों से भरकर ले जा रहा था तभी पुलिस चैकिंग के दौरान पिकअप वाहन में छमता से अधिक सवारी होने के वजह से पुलिस द्वारा वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे थानां परिसर में रख दिया गया पिकअप वाहन में सवार सभी मजदूरों को वाहन से उतारकर खाली करा लिया गया कुछ देर बाद सभी मजदूरों ने थानां प्रभारी संजय मिश्रा से आग्रह किया सर हमे अपने गांव मेहगांव तक किसी अन्य वाहन से घर छुड़वा दो तत्काल थानां प्रभारी ने चंचल पराशर को बताया की कुछ मजदूरों को उनके गांव तक मेहगांव तक छोड़ना है तत्काल देर न करते हुए चंचल खुद स्वंय बस लेकर थाने पहुच गए और सभी 40 से अधिक मजदूरों को उनके गांव मेहगांव तक छुड़वाया गया
0 Comments