किसान के यहां करैरा में 1 करोड़ 24 लाख रूपए की चोरी -जमीन बेचने के बाद फरियादी ने घर में रखे थे रूपए, चोर रूपए उड़ाकर बक्सा फेंक गए करैरा नि.प्र.। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अंतर्गत तहसील के पीछे स्थित जाहर सिंह गुर्जर के मकान में चोरों ने बीती रात्रि को धावा वोलते हुए नगद 1 करोड़ 24 लाख रूपयों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह 4-4:30 बजे जब फरियादी जाहर सिंह की पत्नी प्रवेश भेंस का दूध निकालने के लिए उठी तब उसे इस चोरी का पता चला। प्रवेश जिस कमरे में चोरी हुई उसके बगल वाले कमरे में दरबाजा बंद कर सो रही थी। फरियादी जाहर सिंह गुर्जर ने बताया कि हाईवे पर स्थित उनकी 4 बीघा जमीन बेचने से उक्त राशि उसे प्राप्त हुई थी तथा घर में इसलिए रखी थी कि क्योंकि उस रकम से वह दूसरी जमीन का सौदा कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एसपी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। चोरी की इस बारदात से करैरा में सनसनी मच गई है। बताया जाता है कि चोर घर के पिछवाड़े से घुसे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी हैं। फरियादी जाहर सिंह गुर्जर ने बताया कि उसके तथा उसके भाईयों मुन्ना, सिरनाम और पर्वत सिंह के नाम हाईवे पर 4 बीघा जमीन थी। उस जमीन को उन्होंने 10-11 दिन पहले भावेश गोयल और पूर्व विधायक जसवंत जाटव के भाई को बेचा था। उक्त जमीन बेचने से मिली 1 करोड़ 24 लाख रूपए की राशि वह अपने घर में रखे हुए था। घर में इतनी बड़ी राशि इसलिए रखी थी क्योंकि वह तथा उसके भाई दूसरी जमीन क्रय करने जा रहे थे। श्री गुर्जर ने बताया कि कल रात वह तथा उसकी पत्नी विमला घर के बाहर सोए हुए थे। जबकि दूसरी पत्नी प्रवेश घर में एक कमरे में सो रही थी। पास में स्थित दूसरे कमरे में बक्से में 1 करोड़ 24 लाख रूपए रखे थे और उस कमरे का ताला बाहर से लगा हुआ था। प्रवेश ने बताया कि सुबह 4-4:30 बजे जीजी विमला ने उसे भैंस लगाने के लिए उठाया और जब वह उठी तो जीजी बोली प्रवेश देख इस कमरे में क्या हो गया। उस कमरे में चोर ताला तोड़कर बाहर से रस्सी से बांध गए थे। जब हम कमरे में घुसे तो नोटों भरा बक्सा गायब था। इसके बाद जाहर सिंह को उठाकर पूरी बात बताई गई और उन्होंने बाहर जाकर तलाश की तो घटना स्थल से लगभग 1 किमी दूर बक्सा मिल गया। बक्से के पास बिखरे हुए कपड़े मिले। परंतु उसमें रखे रूपए और सोने-चांदी के गहने गायब थे। जाहर सिंह ने बताया कि बक्सा में सोने चांदी की पायलें, बाला और मंगलसूत्र भी थे। बाक्स:- जांच कर जल्द ट्रेस करेंगे बारदात: पुलिस अधीक्षक एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि उन्होंने बारदात का पर्दाफाश करने के लिए टीम का गठन कर दिया है। जांच कर पुलिस ने जल्द बारदात का खुलासा करेंगे। पत्रकारों के सवाल पर पुलिस अधीक्षक एसपी चंदेल ने बताया कि इस मामले में थोड़ी लापरवाही तो नजर आती है। जिस कमरे में रूपए रखे थे, उसमें कोई सो नहीं रहा था और फिर इतनी बड़ी राशि का नगद लेन-देन कैसे हुआ। जबकि डिजीटल ट्रांजेक्शन का आज बोलबाला है। लेकिन पुलिस का ध्यान बारदात ट्रेस करने को है।
0 Comments