*शिवपुरी पुलिस द्वारा धारा 306 के प्रयास के मामले में फरार 2000 रू के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नोद उनि. अंशुल गुप्ता द्वारा थाने के अपराध क्रमांक 194/20 धारा-306 भादवि में लगभग 1 साल से फरार चल रहे 2000 रू ईनामी आरोपी को अस्पताल के पास रन्नौद में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवही में थाना प्रभारी रनौद उनि. अंशुल गुप्ता, सउनि एमके पाठक एवं आरक्षक चालक सत्यवीर गुर्जर की सराहनीय कार्यवही रही।
0 Comments