Ticker

6/recent/ticker-posts

बैंक मैनेजर की सड़क हादसे में हुई मौत , एक घायल


 बैंक मैनेजर की सड़क हादसे में हुई मौत , एक घायल
करैरा के ग्राम टोड़ा करैरा में अलसुबह हुआ हादसा , कार डिवाइडर से टकराई
करैरा नि.प्र.। करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर आज सुबह दतिया से शिवपुरी  की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार, टोड़ा गाव पर कृष्णा ढावा के निकट डिवाईडर से टकरा गई हैं, घटना में कार  में सवार दो लोग घायल हुए थे जिसमें से एक की अस्पताल पहुचकर मौत हो गई है।  मृतक पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर बताया गया है।,कार सवार एक अन्य जिसका नाम सुयश गुप्ता है, उनके  सिर में काफी चोट आई है।
यह कार सवार देवास के है जो कि रावतपुरा सरकार दर्शन के लिए गए हुए थे। आज सुबह करीब 5 बजे यह दोनो कर सवार रावतपुरा से चले और दतिया पहुँचे,जहां पीताम्बरा पीठ पर इन्होंने दर्शन किए, दर्शन के बाद यह देवास के लिए निकले तो टोड़ा के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिबाइडर से जा टकराई,मौके पर मौजूद लोगों ने इन्हें कार से निकाला और पुलिस को खबर की घायल अवस्था मे दोनो को करैरा अस्पताल लाया गया जहाँ चिराग ने दम तोड़ दिया। और एक को प्राथमिक उपचार के बाद  उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है । बता दें कि इस जगह न कोई मोड़ न क्रोसिंग न होने के बाद भी आये दिन एक्सीडेंट होना लोगों में चर्चा का बिषय बना हुआ है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments