Ticker

6/recent/ticker-posts

नहर न खुलने से गुस्साए किसानों ने हाईवे पर किया चक्काजाम, पुलिस ने समझाया तब खोला

नहर न खुलने से गुस्साए किसानों ने हाईवे पर किया चक्काजाम, पुलिस ने समझाया तब खोला
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के खनियांधाना में बुधना डैम की नहर ना खुलने से आक्रोशित किसानों ने आज सुवह  हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। किसानों ने देवखो चौराहे पर उस समय चक्का जाम कर जमकर नारेवाजी की और कहा कि जब हम चक्का जाम नहीं खोलेंगे तब तक इस मामले की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साए किसानों को समझाने का प्रयास किया। तब कहीं जाकर चक्काजाम खुला।
जानकारी के अनुसार किसानों के लिए बुधना डैम की नहर से पानी ना मिलने के कारण किसानों की फसल सूखने के कगार पर आ गई है। अब किसान का कहना है कि अगर हमारी फसल सूखती है चौपट होती है तो क्या करेंगे किसानों की मांग है कि हम चक्का जाम तभी खोलेंगे जब तक नहर में पानी नहीं छोड़ा जाता। खनियाधाना क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु उपलब्ध एकमात्र नहर बुधना नहर है, जिसके पानी से अपने खेतों की सिंचाई कर किसान साल भर के लिए अपनी फसल तैयार करता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से इस वर्ष किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से खेतों में खड़ी हरी-भरी फसल सूखने के कगार पर है और किसानों द्वारा लगाई गई लागत भी न मिल पाने की स्थिति बन रही है। बुधना डैम की नहर ना खुलने से किसानों में आक्रोश होने के कारण आज सुवह किसानों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया किसानों ने देवखो चौराहे पर उस समय चक्का जाम लगा दिया जब किसानों के लिए बुधना डैम की नहर से पानी ना मिलने के कारण किसानों की फसल सूखने के कगार पर आज गई है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments