Ticker

6/recent/ticker-posts

युवती को परेशान करने वाला नासिक झूल गया फांसी पर: युवक गिरफ्तार -

 युवती को परेशान करने वाला नासिक झूल गया फांसी पर: युवक गिरफ्तार - kolaras News

कोलारस। रन्नौद में युवक द्वारा आए दिन परेशान करने की वजह से युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में फरार युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार युवती ने 29 अक्टूबर 2020 को फांसी लगा ली थी। दरअसल रन्नौद का ही नासिर (22) पुत्र अंसार खान आए दिन किशोरी को परेशान करता रहता था। केस दर्ज होने के बाद नासिर फरार चल रहा था।

पुलिस ने बुधवार को रन्नौद अस्पताल के पास से नासिर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए नासिर पर दो हजार रुपए का इनाम भी घाेषित था।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments