Ticker

6/recent/ticker-posts

शासकीय भूमि का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

 


शासकीय भूमि का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के बैराड़ नगर में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीएम पोहरी जे.पी.गुप्ता द्वारा नगर परिषद बैराड़ के कालामढ हल्के के सर्वे नंबर 621 में शासकीय भूमि का आदान प्रदान करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एसडीएम पोहरी जे.पी.गुप्ता द्वारा रामकिशन शाक्य अनुबंधकर्ता एवं मुन्नालाल राठौर अनुबंधग्रहिता पर 2000 स्क्वायर फुट भूमि के प्लाट के क्रय-विक्रय करने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश कालामढ़ पटवारी अभिषेक मिश्रा को दिए गए। जिसकी शिकायत के बाद जांच उपरांत भूमि शासकीय पाई गई। पटवारी द्वारा एसडीएम के आदेश के पालन में थाना बैराड़ में उक्त क्रेता एवं विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एफआईआर में धारा 420, 467, 468, 120बी के तहत कार्रवाई की जाएगी एवं उक्त भूमि की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। अतिक्रमण अभियान के तहत आगे भी शासकीय भूमि पर किसी शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत किए जाने पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments