Ticker

6/recent/ticker-posts

नेशनल पार्क शिवपुरी में लगी आग


 नेशनल पार्क शिवपुरी में लगी आग
-16 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली आग, वन्य जीवों को हो सकता हैं खतरा
शिवपुरी ब्यूरो। माधव नेशनल पार्क क्षेत्र स्थित सुरवाया वीट के बलारपुर, सरदारपुरा के जंगलों में मंगलवार-बुधवार को कुछ स्थानों पर आग लग गई। रेंजर का कहना है कि आग सुबह तक पूरी तरह बुझा पाएंगे, क्योंकि वन के अंदर दमकल नहीं पहुंच पा रही है। वन कर्मियों के माध्यम से ही आग पर काबू पाया जा रहा हैं। वन अधिकारियों के मुताबिक सुरवाया और बलारपुर, सरदारपुरा के जंगल में अलग-अलग स्थानों पर आग भड़की। आग किस कारण से लगी, यह साफ नहीं हो सका, लेकिन आग जानबूझकर लगाए जाने के कयास वन टीम ने लगाए हैं।
रेंजर योगी का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र में आग भड़की, जिसके चलते दमकल भी जंगल में नहीं पहुंच सकी। ऐसे में वनकर्मियों को ही आग बुझाने जुटाया गया है। सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। आग में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कितना अभी नहीं कहा जा सकता। पार्क के असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल सोनी का कहना है कि बलारपुर आग बलारपुर मंदिर के आस पास नागरिक घूमते रहते हैं हो सकता हैं किसी ने बीड़ी जली हुई अवस्था में फैंक दी हो इस कारण कल दिन भर हवा भी चली हैं इस कारण नेशनल पार्क क्षेत्र में आग लग गई हैं। लेकिन बलारपुर क्षेत्र में तो हमने आग पर काबू पा लिया हैं, लेकिन सुरवाया क्षेत्र एवं सरदारपुरा क्षेत्र में आग अभी भी लगी हुई हैं। जिसे बुझाने में पार्क प्रबंधन के पसीने छूट गए थे। कुल 16 हेक्टेयर क्षेत्र में आग फैल गई हैं। नेशनल पार्क में आग बुझाने के लिए नेशनल पार्क के पास जरूरी संसाधन तक नहीं है। उपलब्ध अमले की मदद से आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नेशनल पार्क में वन्य जीव रह रहे हैं। इनमें दर्जनों तेंदुए ही हैं। इसके अलावा करीब 4 हजार हिरण और नीलगाय की कई प्रजाति जंगल में हैं। आग से इन जीवों को खतरा बना हुआ हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments