Ticker

6/recent/ticker-posts

बदरवास में भूसा मिलाकर धनिया बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी


 बदरवास में भूसा मिलाकर धनिया बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी
बदरवास नि.प्र.। बदरवास में आज पोस्ट ऑफिस के पास राठौर कोल्ड ड्रिंक्स एवं मसाला सेंटर पर बदरवास तहसील दार डॉ दिव्य दर्शन शर्मा एवं खाद्य अधिकारी सविता सक्सेना की संयुक्त टीम ने कई प्रतिष्ठानों पर छापा डाला जिसमें बदरवास का प्रतिष्ठित चौरसिया स्विफ्ट के यहां से मावा का सैंपल लिया गया दूसरा राठौर कोल्ड ड्रिंक्स पर छापा मारा गया तो बाहर से शटर बंद कर दी गई उसके बाद प्रशासनिक अमला पास के मकान की छत से अंदर पहुंचा तो नजारा कुछ और ही मिला भूसे को पीसकर धनिया में मिलाने वाली मशीन एवं करीब 10 कुंतल से अधिक घुसा पाया गया जिस का सैंपल लिया गया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments