लापता बेटे की तलाश में कई दिनों से भटक रहे हैं बुजुर्ग माता-पिता
शिवपुरी ब्यूरो। 22 फरवरी से भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम बमैरा के महेश जाटव उम्र 30 साल पुत्र रामदास जाटव लापता है। वह कहां गए इसका किसी को भी कुछ पता नहीं है। परिजनों ने उनकी तलाश कहां-कहां नहीं की। लेकिन महेश का पता नहीं चला। उसकी तलाश में उनके बुजुर्ग माता-पिता दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। 5 मार्च को परिजनों ने भौंती थाने पहुंचकर महेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।
महेश के पिता रामदास जाटव का कहना है कि उनका पुत्र शादीशुदा है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उसके अचानक गुम हो जाने से उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा उनकी देखभाल करने वाला भी अब कोई नहीं है।
0 Comments