Ticker

6/recent/ticker-posts

पिछोर अनुविभाग में शासकीय स्कूलों में लगातार घट रही हैं बच्चों की संख्या

पिछोर अनुविभाग में शासकीय स्कूलों में लगातार घट रही हैं बच्चों की संख्यापिछोर अनुविभाग में शासकीय स्कूलों में लगातार घट रही हैं बच्चों की संख्या8 सालों में सरकारी स्कूलों में 2709 छात्र हुए कम
शिवपुरी ब्यूरो। एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य सुधार करने के लिए लगातार लगे हुए हैं, लेकिन शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में सरकारी स्कूलों में तमाम सुविधाएं और संसाधन जुटाने के बाद भी छात्र संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जबकि इस अवधि में जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। विधानसभा के मौजूदा चालू सत्र में जब विधायक द्वारा विधानसभा में प्रश्न लगाकर पिछोर ब्लॉक की जानकारी मांगी गई तो प्रश्न क्रमांक 3623 के जवाब में विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने जो जवाब दिया वह काफी चौंकाने वाला था। बीईओ के मुताबिक साल 2012 में समुचित पिछोर ब्लॉक में कक्षा 9 से 12 वीं तक में अध्ययनरत छात्रों की संख्या 10061 थी जो कि वर्ष 2020 में घटकर 7352 रह गई। इस तरह पिछले 8 सालों में सरकारी स्कूलों में 2709 छात्र कम हो गए वही ब्लॉक की जनसंख्या पिछले 8 सालों में  बढ़कर 35 हजार 854 पहुंच गई। स्कूलों में बच्चों की लगातार घट रही संख्या को लेकर जब विधायकों ने अफसरों से इसका कारण जानना चाहा तो अफसरों ने इसकी वजह  परिवारों का क्षेत्र से पलायन हो जाना बताया है। इससे साफ जाहिर होता हैं कि जिले भर में शासकीय स्कूलों की स्थिति का ग्राफ कैसा चल रहा होगा। 
वॉक्स:-
चाइल्ड आईडी द्वारा बच्चों की मैपिंग हुई छात्रों की सच्चाई का उजागर
सरकारी स्कूलों में लगातार घट रही छात्र संख्या के पीछे सरकार की कुछ गलत नीतियां भी सामने आ रही है लेकिन जानकारों व शिक्षाविदों का मानना है कि जनसंख्या वृद्धि के बाद छात्र संख्या में लगातार कमी आने के पीछे चाइल्ड आईडी से बच्चों की मैपिंग होना अहम बजह है। साल 2015 से चाइल्ड आईडी द्वारा बच्चों की मैपिंग शुरू होने की वजह से छात्र संख्या में गिरावट आ रही है। जबकि इसके पहले एक छात्र का नाम दो दो विद्यालयों में चल रहा था।
वॉक्स:-
निजी स्कूलों में हुई छात्र संख्या में मामूली बढ़ोतरी
ब्लॉकभर के सरकारी स्कूलों के साथ अगर निजी स्कूलों पर नजर दौड़ाई जाए तो जहां पिछले 8 सालों में सरकारी स्कूलों की छात्र संख्या में 27 सौ से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है वहीं निजी स्कूलों में छात्र संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई है। निजी स्कूलों में साल 2012 में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक छात्र संख्या 1792 जी जो कि साल 2020 में बढ़कर 2142 हो गई। खास बात यह है घटती छात्र संख्या के विपरीत ब्लॉक में जनसंख्या के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं वर्ष 2011 में पिछोर विकासखंड की जनसंख्या 179270 थी जिसके वर्ष 2021 में 215124 तक पहुंच जाने का अनुमान है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments