लॉज पर अवैध रूप से किया कब्जा नहीं दे रहे किराया
करैरा नि.प्र.। करैरा तहसील के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 14 स्थित बस स्टेण्ड करैरा के पास बनी लॉज में इन्द्र भूषण पुत्र जवाहर लाल निवासी राम लॉज पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया हैं। जिसकी शिकायत फरियादिया श्रीमती हंसा गोयल पत्नि आनंद गोयल ने पुलिस अधीक्षक से न्याय के लिए गुहार लगार्ई हैं।
जानकारी के अनुसार हंसा गोयल के पति आनंद गोयल ने भूमि स्वामी स्वत्व आधिपत्य की भूमि सर्वे नं. 1567 मिन रकवा डेढ विस्वा व भूमि सर्वे नं. 1510 मिन रकवा 0.003 हेक्टर स्थित वार्ड क्रमांक 14 बस स्टेण्ड करैरा में स्थित हैं जिसमें लॉज बनी हुई हैं उसको क्रय करने का अनुबंध करने वाले अनुबंधिग्रहिता इन्द्र भूषण पुत्र जवाहरलाल क्रय करने का सौदा 1 सितम्बर 2010 को किया गया था, उक्त व्यक्ति द्वारा न तो राशि दी गई हैं और लॉज को खाली कर रहा हैं। उक्त व्यक्ति द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मैं प्रतिमाह किराया दूंगा लेकिन नहीं दिया गया। इसके बाद भी प्रार्थिया के पति ने लॉज खाली करने की बात कही, लेकिन लॉज खाली करने की बजह उल्टा धमकी देकर झूठे प्रकरण या हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक से प्रार्थियां ने अपनी लॉज खाली करने का निवेदन करते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की हैं।
0 Comments