पिछोर नि.प्र.। पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बाचरौन चौराहे पर बीते दिनों प्रशासन की बगैर अनुमति के एक चबूतरा बनाकर वहां पर रानी अवंतीबाई की प्रतिमा स्थापित कर उसका पक्का निर्माण कर रहे समाजिक लोगों को पिछोर मैं एक बार फिर बाचरौन चौराहे पर गत महीनों अवैधानिक रूप से रातोंरात रखी गई रानी अवंतीबाई की प्रतिमा के आसपास हाल ही में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर बबाल खड़ा हो गया और बाचरौन चौराहे, वमना, नगदेश्वर चौराहे पर तीन जगह जाम लगाकर प्रदर्शन कर अपनी मांगे मनबाने की बात शुरू कर दी।
आज सुबह एसडीएम काजल जावला ने बाचरौन चौराहे पर पहुंचकर अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया और चौराहे के चारौं तरफ लगाई गई टाइल्स हटवा दी गई। साथ ही कुछ दिन पहले नगदेश्वर तिराहे अवैध रूप से पर रखी गई अहिल्याबाई की प्रतिमा के चारों तरफ लगी लोहे की एंगिल लगाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उसे भी एसडीएम ने हटवाया कर कार्य को रुकवा दिया गया। रानी आवंती बाई चौराहे के निर्माण कार्य की रूकवाने की जानकारी स्थानीय भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी को लगी तो उन्होंने वह बाचरौन चौराहे पर पहुंच गए और जिलाधीश लेकर मुख्यमंत्री तक चर्चा करने की बात कहीं और कहा कि रानी आवंती वाई के दिवस पर उनका सम्मान तो नहीं किया लेकिन उनके चबूतरे को तुड़वाने के लिए आना कहां तक सही हैं। बस इस बात को लेकर लोधी समाज पूरा एकत्रित हो गया और उन्होंने मांग की हमें वैैधानिक रूप से आवंती बाई की प्रतिमा लगाने की तत्काल परमीशन दी जाए और निर्माण कार्य को कराया जाए। नहीं हो हम लोग जब तक चक्का जाम लगाकर यहीं बैठेंगे।
वॉक्स:-
चक्का जाम कर इन मार्गो को किया बाधित
पिछोर अनुविभाग के बाचरौन चौराहे पर सुबह लगभग 9 बजे से कुछ चिन्हित लोगों ने बीच चौराहे दिनारा-दतिया मार्ग, शिवपुरी-सिरसौद मार्ग तथा खोड़ मार्ग और चंदेरी कस्बा पिछोर मार्ग चारों मार्ग का आवागमन बंद कर दिया। जिससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ओर लोगों को खनियांधाना होकर ही शिवपुरी आना पड़ा।
वॉक्स:-
चार थानों की बुलाई पुलिस
जैसे ही बाचरौन चौराहे पर भीड़ को बड़ती देख अनुविभागीय अधिकारी काजल जावला के निर्देश पर एसडीओपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने दिनारा, बामौैरा, भौंती और पिछोर पुलिस प्रशासन को बुलाकर भीड़ पर काबू पाने एवं शांति व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए जिससे उग्र आंदोलन न भड़क सके और मामला शांत हो सके। इतना ही नहीं समाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने बालों ने प्रदर्शनकारियों के लिए केलों का अप्पहार करवाया और एक पानी का टेंकर भी पीने के लिए रखवया।
वॉक्स:-
मूर्ति या तस्वीर पर जाकर वह माल्यार्पण और सम्मान करने को तैयार हैं: एसडीएम
0 Comments