Ticker

6/recent/ticker-posts

नपा की इंटरनेट सेवा समाप्त,नागरिक लगा रहे हैं चक्कर

नपा की इंटरनेट सेवा समाप्त,नागरिक लगा रहे हैं चक्कर 
-ऑपरेटरों नागरिकों दे रहे गलत जवाब 
-15 दिन से परेशान हैं नागरिक 
शिवपुरी ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ तो जनहितैशी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों मिल सके इसके लिए प्रचार प्रसार के साथ अधिकारियों को भी निर्देशित कर रहे हैं और साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए भी कृत संकल्पित हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर शिवपुरी जिले में नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारियों नागरिकों को परेशान करने में लगे हुए हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण तो यह हैं पिछले 15 दिनों से नगर पालिका में इंटरनेट कनेक्शन ही कटा पड़ा हुआ हैं और नागरिक अपने समग्र आईडी जैसे छोटे काम के लिए चक्कर लगा-लगा कर परेशान बने हुए हैं। स्थानीय महिला रूकमणी, व सुरेश का कहना है कि मेरी  समग्र आईडी तक नहीं बन पा रही हैं जो बच्चों के स्कूल प्रवेश से लेकर विभिन्न कार्यो के लिए महत्वपूर्ण हो गई हैं। जो कि पिछले 15 दिनों से नागरिक अपनी समग्र आईडी में नाम परिवर्तन एवं जोडऩे जैसा कार्य नहीं कर पा रहे हैं। 
वॉक्स:-
नपा में 15 दिन से ऑन लाईन कार्य ठप्प
नगर पालिका शिवपुरी में पिछले काफी दिनों से ऑन लाईन समग्र पोर्टल, समग्र आईडी बनाना परिवर्तन करना नाम जोडऩा घटना, श्रमिक पंजीयन, कार्ड प्रिन्ट आउट निकलना, श्रमिक पंजीयनों की वैधता चैक करना, बेटियां की शादी होना हैं उनके श्रमिक पंजीयन नहीं हो सके जबकि उनकी लोक सेवा केन्द्र पर रसीदें कट चुकी हैं और उपभोक्ताओं को पिछले 15 दिनों से रसीदें कटाए घूम रहे हैं, लेकिन उनके पंजीयन नगर पालिका नेटवर्किंग चालू न होने के कारण इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। जिसकी जानकारी नगर पालिका के अधिकारियों को होने के बाद भी नेट ठीक नहीं कराया जा रहा हैं।
वॉक्स:-
राशन कूपन का काम भी हैं बंद 
नगर पालिका शिवपुरी में ऑन लाईन करके नागरिकों के मजदूरी की किताब, हाथ ठेला, सहित अन्य शासकीय योजनाओं के माध्यम से बनाई जा रहे राशन कूपनों का ऑन लाईन फिडिंग होकर उनका लाभ लेने के लिए गरीब लोग परेशान हैं पिछले तीन सप्ताह से दर्जनों नागरिक अपने राशन के कूपन जैसी मूलभूत सुविधा का लाभ से भी वंचित बने हुए हैं। ऐसी स्थिति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा कैसे पूर्ण हो पाएगी। इतना ही नहीं 181 की शिकायतों का भी समय पर निराकरण नहीं हो पा रहा हैं। या तो ऑपरेटर काफी परेशान बने हुए हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments