Ticker

6/recent/ticker-posts

अधूरे नल कनेक्शन कैसे मिलेगा सिंध जलावर्धन योजना का पानी

अधूरे नल कनेक्शन कैसे मिलेगा सिंध जलावर्धन योजना का पानी 
-गर्मियों में गहरा सकता हैं शहर में जल संकट 
-राजकुमार शर्मा-
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी शहर में कुल 50 से 70 हजार से अधिक मकान  और 15 हजार परिवार, शहर की सांख्य सागर झील से लगभग 15 हजार नागरिक पानी भरते हैं और 450 ट्यूबवेलों से शहर में पानी मिलता है बाकी बचे 20 हजार परिवारों के बीच यहां अभी पानी का कनेक्शन ही नहीं है। ये लोग टैंकर मंगाकर पानी भर रहे हैं, लेकिन अब शहर में जल संकट से निपटने के लिए जलावर्धन योजना को शासन स्तर से आदेश मिले हैं हर घर तक सिंध जलावर्धयन योजना के माध्यम से पानी पहुंचाना हैं। भीषण गर्मी शुरू होना लेकिन शहर में दर्जनों जगह सिंध जलावर्धन योजना के गली-मोहल्लों में बिछाई गई पाईपों में अधिकतम लीकेज होने सिंध का पानी खुले रूप से बर्वाद हो रहा हैं। जगह-जगह पानी फैलता हुआ मिल जाएगा। जिसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को होने के बाद भी आज तक वह लीके बंद नहीं किए गए। इसके पीछे का मुख्य कारण बताया जा रहा हैं कि अमृत योजना के कंपनी के कर्ताधर्ताओं पर सामग्री ही उपलब्ध नहीं है तो वह किस प्रकार इस कार्य को पूर्ण कर पायेंगे। अगर आपको मड़ीखेड़ा सिंध का पानी पीना है तो इसके लिए हर महीने 600 रुपए का भुगतान ओमडिस्ट्री ब्यूशन कंपनी को करना होगा वहीं नवीन 7000 से अधिक नागरिकों ने नवीन कनेक्शन लेने के लिए 2700 रूपए की राशि भी अदा करने  के बाद भी नागरिकों के कनेक्शन नहीं हो पा रहे हैं। बताया गया हैं कि अभी तक शहर में 6200 नल कनेक्शन शहर में हुए हैं। शहर के नागरिकों ने अभी हाल ही में कनेक्शनों की रसीद लेकर नगर पालिका कार्यालय में धरना भी दिया जा चुका हैं, लेकिन आज स्थिति फिर वहीं दिखी जिसमें एक माह पूर्व उपभोक्ताओं ने रसीद कटा ली लेकिन उनके कनेक्शन आज भी नहीं हुए हैं। ऐसी स्थिति में इस भीषण गर्मी में नागरिकों को कैसे पानी उपलब्ध करा पायेंगे।
वॉक्स:-
नए नलकनेक्शन तो दूर पुराने नल कनेक्शन धारियों को भी नहीं मिल रहा सिंध का पानी 
जबकि पूर्व नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया था कि जो शहर में पुराने नल कनेक्शन धारी हैं उनको सबसे पहले सिंध का पानी उपलब्ध कराया जाएगा इसके बाद नवीन कनेक्शन धारियों को पानी दिया जाएगा, लेकिन शहर में लगभग 14-15 हजार लोग जो पुराने हैं उन्हें पहले चरण में  पानी दिया जाना था लेकिन वह तो दूर अभी हाल ही में लगभग 7 हजार से अधिक लोगों ने नवीन नल कनेक्शन के लिए आवेदन करने बाद रसीद कटा ली लेकिन उनके भी समय पर नल कनेक्शन नहीं हो पा रहे हैं।
वॉक्स:-
जलावर्धन योजना की पानी वितरण के लिए डाली गई लाईनें हो रही हैं जगह-जगह लीकेज
जलावर्धन योजना के माध्यम से हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए गली मोहल्लों में लाईनें बिछाई गई हैं, लेकिन ठेकेदार पर जॉईन्टर व लीकेज ठीक करने के लिए सामग्री न होने के कारण सिंध का पानी खुले रूप से बर्वाद हो रहा हैं और न ही नवीन नल कनेक्शन धारियों को मिल पा रहा हैं। इस समस्या को लेकर नागरिक काफी बार नगर पालिका के कर्मचारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा हैं। उदाहरण के लिए यहां हो रहे हैं लीकेज लाल माटी पर दो जगह, सिद् िविनायक हॉस्पीटल के सामने,गायत्री कॉलोनी में दो जगह, हनुमान कॉलोनी के बाहर रोड़ पर, मनियर चौराहे पर, न्यू पुलिस लाईन, धाकड़ मोहल्ला नवाब साहब रोड़ इस तरह कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक जगह लीकेज हैं।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments