शिवपुरी। भाजपा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल में शौर्य स्मारक में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के नेतृत्व में आजाद हिंद फौजद के कर्नल ढिल्लन के समाधि स्थल पर पहुंचकर 75 दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया और पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। वहीं भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष विपुल जैमनी, केपी परमार सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने तात्याटोपे के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित किए एवं मोबत्ती जलाकर याद किया। इस अवसर पर उनके साथ राजकुमार खटीक, हेमंत ओझा, पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती दिनेश रावत, नवाब सिंह गुर्जर, जितेन्द्र रावत, उत्तम धाकड़, सर्वजीत सिंह ढिल्लन, मनीष मलोत्रा आदि लोग उपस्थित थे।
0 Comments