Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवपुरी से पहली स्पेशल ट्रेन 6 से, खरगपुर तक चलेगी

शिवपुरी से पहली स्पेशल ट्रेन 6 से, खरगपुर तक चलेगी
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी से पहली स्पेशल ट्रेन 6 मार्च से चलेगी। दो दशक में शिवपुरी स्टेशन से चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी। रेलवे ने गुरुवार की देर शाम स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश जारी किया है। शिवपुरी स्टेशन मास्टर उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवपुरी-खरगपुर ट्रेन 6 फरवरी की सुबह 8 बजे से ट्रेन चलेगी। 20 कोच की यह ट्रेन 12 बजे ग्वालियर और यहां से चलकर 14:30 बजे धौलपुर, रात 11 बजे कानपुर और अगले दिन 7 मार्च को प्रतापगढ़ में रात 2:30 बजे और सुबह 7:20 बजे दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। सुबह 10:50 बजे तक सासाराम, 12:20 बजे गया, रात 11:30 बजे टाटा नगर, 1:50 बजे झारग्राम और 8 मार्च की सुबह 4:30 बजे खरगपुर पहुंचेगी।

25 किलो घी सहित नगदी व जेवर ले गए चोर
पिछोर नि.प्र.। भौंती थाना क्षेत्र के महोवा टपरियन गांव में चोरों ने घर से 25 किग्रा घी सहित नगदी व जेवर चुरा लिए। फरियादी मेहरबान पुत्र भागीरथ लोधी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम महोवा टपरियन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 3 मार्च को गमी में शामिल होने गया था। घर पर पत्नी व बच्चे थे। अज्ञात बदमाश घर में घुस गए और दूसरे कमरे में रखा 25 किग्रा घी, सोने की चेन, झुमकी, चांदी की करधौनी, बिछिया सहित 20 हजार रुपए नगदी चुराकर ले गए।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments