Ticker

6/recent/ticker-posts

बदरवास ब्लॉक में लगे अभी तक 3714 लोगों को कोविड के टीके


 बदरवास ब्लॉक में लगे अभी तक 3714 लोगों को कोविड के टीके
बदरवास नि.प्र.। शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील में कोविड की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान तहत प्रथम चरण की श्रृख्ला में अभी तक 3714 लोगों को कोरोना का टीका किया जा चुका है। जिनमें स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं। वेकसीनेशन अधिकारी मुकेश शर्मा द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार बदरवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 16 से 14 लोगों को टीका लगाया गया खतौरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर 986 एवं रनौत उप स्वास्थ्य केंद्र पर 1114 लोगों को टीका लगाया गया बदरवास ब्लॉक में फुल 3714 लोगों को टीका लगाया जा चुका है बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लॉक टीकाकरण प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव द्वारा बताया गया कि हमारी टीम गांव गांव जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रही है एवं कोरोना से बचाव के लिए मेरी सुरक्षा मेरा मास का संदेश दिया जा रहा है हमारी टीम ने दर्जनों गांवों का भ्रमण किया जिनमें रिजोदी, बामोर, बरखेड़ा खुर्द, शुमैला, खजूरी, अटलपुर, ईश्वरी, मांगरोल, आदि ग्राम है बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुकेश शर्मा वैक्सीनेशन ऑफिसर अशोक अग्रवाल स्किनिंग ऑफिसर रानी कुशवाह एएनएम शकीला काजी एएनएम शामिल हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments