Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमित 31 मरीज मिले

 


शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमित 31 मरीज मिले
-अब रविवार को रहेगा लॉक डाउन
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों ने एक बार फिर नागरिकों के मन में भय का माहौल निर्मित कर दिया हैं।  आज एक बार फिर 31 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसका डर था वही बात हो गई। कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग लापरवाही बरत रहे हैं। 188 सेम्प्लों में से आज फिर 31 पॉजिटिव निकले जिनमें राजू परिहार काशीराम जवाहर कोलोनी, रंजना परिहार रघुवंशी जवाहर कोलोनी, छिपरा जैन, रजत जैन, स्वाति जैन, प्रशांत, आर्यमन जैन रजत, अधिराज जैन रजत श्रीराम कोलोनी, योगेश पारधी हेमराज ठकुरपुरा, हरिराम बाथम, नथूराम बाथम फिजिकल रोड, महेश चौरसिया, घनश्याम पुरानी शिवपुरी, राजेश गोड बालकिशन माधव नगर, शेल्डला भारतेंदु नरेंद्र नगर, दिनेश जाटव कमल पुरानी शिवपुरी, राजीव शर्मा किशोर विवेकानंद कोलोनी, कुसुमलता लक्मन नवग्रह मन्दिर के पास, राजेश गोलियां श्यामलाल पडोरा, अमन दुबे नारायण पीएस होटल के पीछे, कृष्णा धाकड़ रामकृष्ण, जुली रामकृष्ण फतेहपुर, मनीष कुशवाह जगदीश खुडा, मेघना भरोसा, किरण सहदेव महल कोलोनी, शकुन वेदप्रकाश कोतवाली, संजय पाराशर दामोदर गायत्री कोलोनी, कल्पना वाजपेयी नरेंद्र टीवी टॉवर से नीचे, बाई धाकड़ करण सिंह देहरवारा, लतारानी दुबे नरेंद्र मंडी के सामने करैरा, नीतू शाक्य रमेश अंबेडकर कोलोनी, मुलिया धाकड़ शंकरलाल गड़ीबरोद, ऊषा गुप्ता केदारनाथ माधवनगर, सुनील शर्मा हरिचरण पुलिस लाइन, सुरेंद्र श्रीवास्तव भंवरलाल शांतिनगर शामिल बताए गए हैं।
वॉक्स:-
लॉक डॉउन की मिली स्वकृति
भोपाल से जिले में हर रविवार को लॉक डॉउन की स्वीकृति मिल गई है। हर रात 10 से सुबह 6 तक ओर शनिवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 तक लॉक डॉउन रहा करेगा। लोगों को खुद की जिमेदारी समझनी होगी। मास्क किसी भी हाल में लगाना ही होगा। जेब में मास्क रखकर सिर्फ चालान से बचने से काम नहीं चलेगा। इसलिये देर हो उसके पहले मास्क लगाइये।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments