खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 08 मार्च को शिवपुरी में
शिवपुरी ब्यूरो। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एक दिवसीय प्रवास के दौरान 08 मार्च को शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 08 मार्च को दोपहर 12.15 बजे से जिला खेल परिसर शिवपुरी में आयोजित महिला मैराथन प्रतियोगिता में सम्मलित खिलाडिय़ों को प्रमाण-पत्र वितरण, महिला दिवस पर महिला मैत्री क्रिकेट मैच एवं पुरस्कार वितरण, बैकिंग स्किल एवं आयशर स्किल अकादमी के नवीन बेच का आरंभ एवं प्रशिक्षार्थियों में परिचय, भर्ती सूचना केन्द्र का शुभारंभ (नवीन 400 मीटर ट्रेक पर), नवीन बहुउद्देशीय इंडोर हॉल का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 02 बजे से 02.30 बजे तक सर्किट हाउस में आरक्षित रहेगा। दोपहर 02.30 नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके उपरांत सांय 4 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 Comments