Ticker

6/recent/ticker-posts

फोरलेन पर पाठक होटल के पास ट्रकों की भिडंत में दो की मौत


 फोरलेन पर पाठक होटल के पास ट्रकों की भिडंत में दो की मौत
-एक ट्रक में भरी हुई थी मधुमक्ख्यिां
शिवपुरी ब्यूरो। जिला मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूर ग्वालियर शिवपुरी फोरलेन पर सतनवाड़ा में पाठक होटल के नजदीक दो ट्रकों की आज तड़के हुई जोरदार भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली। दुर्घटना की सूचना पाकर सतनवाड़ा पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंच गई थी।
सतनवाड़ा थाना प्रभारी अरविंद छारी ने बताया कि इनमें से एक ट्रक में मधुमक्ख्यिां भरी थी। जबकि दूसरे ट्रक में खाली सिलेंडर थे। बताया जाता है कि ट्रक क्रमांक एचआर 73 ए 1911 सडक किनारे खड़ा हुआ था, उसी दौरान सुबह 4 बजे ग्वालियर की ओर से आने वाले आयशर गाड़ी क्रमांक एमपी 06 बीए 0837 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए खड़ी गाडी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आयशर गाड़ी ट्रक में धंस गई। जिससे घटनास्थल पर ही लोकेश की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सो रहा दूसरा व्यक्ति सौरभ उर्फ ललित ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments