Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व विधायक भारती ने आनन्दपुर (नयागांव) में फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

 


पूर्व विधायक भारती ने आनन्दपुर (नयागांव) में फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया  शुभारंभ
पोहरी नि.प्र.। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आनंदपुर (नयागांव) में 18 से 25 जनवरी 2021 तक आयोजित 08 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया।  निरंतर एक सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पोहरी अंचल तथा आसपास के क्षेत्र की अनेक टीमें हिस्सा लेंगीं। इस आयोजन में प्रथम पुरष्कार विजेता टीम को आयोजकों द्वारा 51 हजार रुपये एवम शील्ड तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए एवम शील्ड बतौर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के आयोजक अनिल धाकड़ नम्बरदार, हेमन्त डिग्गी किरार, रवि धाकड़, एस.एस.धाकड़ मित्र मंडल, सहित जय माँ बैराज एवं ग्रामवासी हैं। आयोजन में अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खेल भावना का विकास होता है। खेल हमें आपस में सद्भावना एवं अनुशासन की शिक्षा देते हैं। इनसे जीवन में सकारात्मकता का भाव बना रहता है। अत: इस प्रकार के आयोजन होत रहने चाहिए। टूर्नामेंट के शुभारभ के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर जीतू राठखेड़ा, भाजपा नेता नरोत्तम रावत, सरपंच जरियाकला नारायण रावत, धीरू रावत, कल्लू खान, अभिषेक गुप्ता, योगेश वर्मा के साथ साथ भारी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments