कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने किया जांच चौकियों का निरीक्षण
शिवपुरी, 23 जनवरी 2021/ जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की सतत रोकथाम हेतु जिले में 6 जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। खनिज जांच चौकियों का शनिवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार सहित एसडीओपी, तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी अधिकारी खनिज मनोज गरवाल द्वारा निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों ने अमोला , दिनारा एवं सतनवाड़ा जांच चौकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जांच चौकियों पर लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि जांच चौकी पर तैनात टीम पूरे सतर्कता से काम करें। वाहनों में ईटीपी के साथ खनिज का परिवहन किया जाए इसकी चेकिंग करें। उन्होंने कहा है कि जांच स्थल पर पर पंजी संधारित करें जिसमें गुजरने वाले वाहनों की एंट्री करें। साथ ही बिना ईटीपी और ओवरलोड वाहनों की सूचना पर्यवेक्षक अधिकारी को दी जाये।
0 Comments