बे.स.सु. संघ ने आदिवासी बस्ती ग्राम मडख़ेड़ा मनाई मकर संक्रांति
शिवपुरी। बेडिय़ा समाज सुधार संघ शिवपुरी के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 14 जनवरी 2021 को ग्राम मडख़ेड़ा तहसील पोहरी में आदिवासी बस्ती में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों को नवीन वस्त्र महिलाओं को साडिय़ां व शॉल एवं उपस्थित सभी लोगों को लड्डू वितरित कर मनाई गई। इस अवसर पर बेडिय़ा समाज सुधार संघ के अध्यक्ष डॉ. अशोक सिंह बेडिय़ा, शिवकुमार गोस्वामी सचिव, कल्लो आदिवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अदिति आदिवासी, रामहेत आदिवासी सहित बेडिय़ा समाज सुधार के संजीव धनावत, हरि सिंह आदिवासी, कप्तान धनावत, श्रीमती रानी धनावत आदि भी उपस्थित थे।
0 Comments