Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑनलाईन किराया भेजने के नाम पर ठग ने ठगे ८८ हजार रूपए


 ऑनलाईन किराया भेजने के नाम पर ठग ने ठगे ८८ हजार रूपए  
-४  बार खाते से उड़ा दिए  २२-२२ हजार  रूपए
शिवपुरी ब्यूरो। पोहरी निवासी मनोज जैन  को सोनचिरैया होटल के पास स्थित अपने मकान को किराए पर देने हेतु ऑनलाईन विज्ञापन महंगा पड़ा। दो माह का किराया देने के नाम पर ठग ने पहले मकान मालिक मनोज जैन के मित्र दीपक शर्मा के व्हॉट्सएप पर क्यूआर कोड भेजकर एक रूपया भेजा। इसके बाद क्यूआर कोड बदल दिया और पांच बार स्कैन कराया तथा खाते से ८८ हजार रूपए की रकम पार कर दी। ठग ने मनोज जैन को बताया था कि वह सीआरपीएफ में एसआई है और उसका ट्रांसफर शिवपुरी हो गया है तथा २० जनवरी को वह ज्वाईन करेगा। इस झांसे में मनोज जैन आ गए। पोहरी थाने में इस मामले की फरियादी ने शिकायत कर दी है और पुलिस ने आवेदन जांच के लिए ले लिया है।
फरियादी मनोज जैन ने बताया कि उनका मकान शिवपुरी में सोनचिरैया के पास स्थित है तथा पिछले एक-डेढ़ साल से खाली पड़ा हुआ है। उनका पुत्र इंदौर में रहता है और उसने मकान  को किराए पर देने हेतु ऑनलाईन विज्ञापन दे दिया था। विज्ञापन मेें बताया गया था कि जिस किसे भी मकान किराए पर चाहिए, वह मोबाइल नम्बर ९८९३७७८०५१ पर सम्पर्क करे। इसके बाद किसी रामविलास यादव का उनके पास फोन आया और उसने बताया कि मंै सीआरपीएफ में हूं और वर्तमान में मेरी पोस्टिंग देहरादून में है। लेकिन अब शिवपुरी ट्रांसफर हो गया है तथा २० जनवरी को वह ज्वाईन करेगा। उसे मकान किराए पर चाहिए। श्री जैन ने उससे कहा कि सीआरपीएफ की नौकरी में तो सरकारी मकान मिलते हैं, तो ठग ने कहा कि सरकारी मकान उसे सूट नहीं करते हंैं। श्री जैन ने बताया कि ठग से उनकी बातचीत लगभग १०-१२ दिन से चल रही थी और उसने अपनी आईडी तथा आधार कार्ड नम्बर भी भेज दिया था। १० जनवरी को ठग ने मकान के फोटो मांगे तो श्री जैन ने उसे फोटो भेज दिए। इस पर उसने मकान को पसंद करना बताया और किराया भी ११ हजार रूपए प्रतिमाह तय कर लिया। श्री जैन के कहने पर ठग दो माह का एडवांस किराया २२ हजार रूपए ऑनलाईन देने पर सहमत हो गया। कथित रामविलास यादव को उन्होंने अपने परचित दीपक शर्मा का व्हॉट्सएप नम्बर दिया और ठग ने क्यूआर कोड भेजकर १ रूपया भेज। इसके बाद दूसरा क्यूआर कोड भेजकर ५ बार स्कैन कराया तथा खाते से ८८ हजार रूपए की राशि उड़ गई।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments