Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा सदभावना फाउडेशन ने आदिवासियों मनाई मकर संक्राति


 सेवा सदभावना फाउडेशन ने आदिवासियों मनाई मकर संक्राति
शिवपुरी। सहयोग, सेवा, समर्पण का भाव रखने वाली सेवा सदभावना फाउण्डेशन के बैनर तले शिवपुरी के ग्राम टोंगरा, राजगढ़ की आदिवासी वस्ती में एवं पिपरसमा पर रूके प्रवासी मजदूरों को सेवा सदभावना फाउडेशन के सदस्यों द्वारा आज मकर संक्राति के अवसर पर उनके बीच पहुंचकर वस्त्र और लड्डूओं का वितरण किया एवं वहां पर उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों को टॉपियां वितरित की।  वहां पर उपस्थित बच्चों और आदिवासियों के बीच फाउडेशन के सदस्यों को देख सभी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई थी। इतना ही नहीं सेवा सदभावना फाउडेशन की इस अनूठी पहल पर वहां से निकलने वाले लोगों ने न की प्रशंसा की एवं सभी टीम को इस अनूठी पहल पर बधाई दी। सदभावना फाउडेशन के सभी सदस्यों ने  आदिवासी लोगों को मकर संक्राति की बधाई दी। इस अवसर पर फाउडेशन के अनेकों सदस्य उपस्थित थे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments